
केंद्र के खिलाफ फिर सड़कों पर उतरे किसान- प्रदर्शन की 10 तस्वीरें
The Quint
Farmers Protest| संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने काली पगड़ी और काले झंडे लहराकर सरकार का विरोध किया. Farmers protesting against Centre Farm Laws from last six months Singhu border
दिल्ली की सीमाओं पर पिछले साल नवंबर से किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. मांग है कि केंद्र सरकार तीनों विवादित कृषि कानूनों को रद्द करे. अब इस आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसान संगठनों ने दिल्ली के बॉर्डर समेत अन्य जगहों पर काला दिवस मनाया. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने काली पगड़ी और काले झंडे लहराकर सरकार का विरोध किया. इन तस्वीरों के जरिए किसानों के इस विरोध प्रदर्शन को देखिए.01/10सिंघु बॉर्डर पर काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करते राकेश टिकेत (फोटो: पीटीआई) 02/10किसानों के प्रदर्शन के लिए गाजीपुर इलाके में तैनात पुलिसबल(फोटो: पीटीआई) 03/10दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते किसान(फोटो: पीटीआई) 04/10प्रदर्शन के दौरान बीकेयू नेता राकेश टिकैत और पुलिस अधिकारियों के बीच हल्की धक्का मुक्की हुई(फोटो: पीटीआई) 05/10काले झंडे और काली पगड़ी पहनकर विरोध करते किसान(फोटो: पीटीआई) 06/10पंजाब के पटियाला से तमाम किसान संगठनों ने सीएम अमरिंदर सिंह के आवास तक मार्च निकाला(फोटो: पीटीआई) 07/10सिंघु बॉर्डर पर किसान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए(फोटो: पीटीआई) 08/10पंजाब के अमृतसर में किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं और काले झंडे दिखाए(फोटो: पीटीआई) 09/10बुलंदशहर में किसानों ने कुछ इस तरह से काला दिवस मनाया(फोटो: पीटीआई) 10/10किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने सड़कों पर कंटीली तारें और बैरिकेड लगाए थे(फोटो: पीटीआई) (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News