केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ SC पहुंची केजरीवाल सरकार, 3 जुलाई को जलाएंगे कॉपी
AajTak
आम आदमी पार्टी है पूरी दिल्ली में अध्यादेश की कॉपियां जलाने की तैयारी कर रही है. 3 जुलाई को आम आदमी पार्टी दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश की कॉपियां जलाएंगे.
दिल्ली सरकार के खिलाफ लाए गए केंद्र के अध्यादेश की रार अभी सुलझती नहीं दिख रही है. केजरीवाल सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची और दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर केंद्र सरकार के लाए गए अध्यादेश को चुनौती दी है. वहीं यह भी सामने आया है कि सर्विसेज को लेकर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक में भले आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का समर्थन न मिला हो लेकिन अब ग्राउंड पर आम लोगों का समर्थन जुटाने के लिए आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है.
3 जुलाई को जलाएंगे अध्यादेश की कॉपियां आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में अध्यादेश की कॉपियां जलाने की तैयारी कर रही है. 3 जुलाई को आम आदमी पार्टी दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश की कॉपियां जलाएंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के 70 विधानसभाओं के नेता विधायक, मंत्री, पार्षद और सांसद भी मौजूद रहेंगे.
केंद्र सरकार के काले अध्यादेश का चौतरफा विरोधः सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में सर्विसेज मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि गैर कानूनी तरीके से एक काला अध्यादेश लाकर दिल्ली की सत्ता पर LG का कब्जा करवाया जाए. सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने चुनी हुई सरकार को अधिकार दिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के छुट्टी पर जाते ही केंद्र सरकार अध्यादेश ले आई. भाजपा के कट्टर समर्थक भी कह रहे हैं कि ये दिल्ली की जनता के साथ धोखा है, दिल्ली का हर शख्स यही कह रहा है कि इस काले अध्यादेश का विरोध करना चाहिए.
6 से 13 जुलाई तक चलेगा खास अभियान आम आदमी पार्टी 5 जुलाई को सभी 70 विधानसभाओं में और 6 से 13 जुलाई तक दिल्ली के ज़ोन में अध्यादेश की कॉपी जलाएगी. इस दौरान जनता का समर्थन जुटाने के लिए नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा. आगे सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुना है. भाजपा ने तीनों चुनावों में खूब जोर लगाया लेकिन चुनाव हार गई. इसलिए अब भाजपा और केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों से बदला लेना चाहती है.
केंद्र पर लगाए सख्त आरोप सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित केंद्र सरकार को दिल्ली में बिजली-पानी, मुफ्त इलाज, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा और बुजुर्गों की मुफ्त तीर्थयात्रा से बहुत दिक्कत है और भाजपा इन सुविधाओं को बंद करवाना चाहती है. पटना में विपक्षी दलों की बैठक में अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस को समर्थन न मिलने के बाद से ही आम आदमी पार्टी तीखे रुख अपना रही है.
'आजतक' से खास बातचीत में AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी इस कैंपेन के जरिए आम लोगों को जाकर बताएगी कि भाजपा ने अध्यादेश लाकर दिल्ली की जनता का नुक़सान किया है. और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर वोट खराब न करें. संदीप पाठक ने कहा 'दिल्ली में AAP सभी सातों सीटों पर तैयारी कर रही है और पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आने वाला समय बताएगा कि किस तरह की स्थितियां होती हैं. एक राजनीतिक दल के रूप में AAP अपने स्तर पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.'
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.