![केंद्र का यूपी-बिहार को निर्देश, शवों को गंगा और सहायक नदियों में फेंकने पर रोक लगे](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/05/Buxar-Ganga-Dead-Bodies-PTI-Photo-1.jpg)
केंद्र का यूपी-बिहार को निर्देश, शवों को गंगा और सहायक नदियों में फेंकने पर रोक लगे
The Wire
केंद्र ने कहा कि हाल ही में गंगा और इसकी सहायक नदियों में शवों, आंशिक रूप से जले और क्षत-विक्षत शव प्रवाहित करने के कई मामले सामने आए हैं. यह अनुचित और बेहद चिंताजनक है. नमामि गंगे मिशन राज्यों को इस पर रोक लगाने और शवों का सुरक्षित और सम्मानजनक निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश देता है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच शवों को गंगा और इसकी सहायक नदियों में फेंकने के मामले पर केंद्र सरकार ने रविवार को उत्तर प्रदेश और बिहार को निर्देश दिए हैं . केंद्र ने इन दोनों राज्यों से कहा है कि शवों को गंगा और इसकी सहायक नदियों में फेंकने पर रोक लगाई जाए. साथ ही उनके सुरक्षित और सम्मानजनक अंतिम संस्कार पर जोर दिया जाए. यह निर्देश ऐसे समय दिया गया है जब हाल में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं. इसके बाद इन नदियों में अनेक शव तैरते मिले थे. केंद्र सरकार ने 15-16 मई को एक समीक्षा बैठक की. इसमें कहा कि हाल ही में शवों, आंशिक रूप से जले और क्षत-विक्षत शव प्रवाहित करने के कई मामले सामने आए हैं. यह अनुचित और बेहद चिंताजनक है.More Related News