केंद्र का फैसला- COVID वैक्सीन,ऑक्सीजन उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी माफ
The Quint
Oxygen & Corona: ऑक्सीजन,जरूरी दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में मिलेगी छूट, केंद्र सरकार ने लिया फैसला Exemption will be given on custom duty on oxygen, essential medicines, central government decided
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में COVID वैक्सीन और 16 तरह के ऑक्सीजन उपकरणों के आयात पर बेसिक ड्यूटी अगले तीन महीनों के लिए हटाने का फैसला हुआ. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश को ऑक्सीजन संकट से उबारने के लिए सभी मंत्रालयों के मिलकर काम करने पर जोर दिया है.बैठक में मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन फिलिंग सिस्टम, ऑक्सीजन जनरेटर, हाई फ्लो नसल जैसे उपकरणों को बेस्टिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का फैसला लिया गया. इसके अलावा विदेशों से COVID वैक्सीन के आयात पर भी अगले तीन महीनों तक बेसिक कस्टम ड्यूटी को माफ करने का फैसला हुआ, जिससे देश में ये सब कम दाम पर उपलब्ध हो सकें. प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्रालय को इन उपकरणों के आयात के लिए क्लियरेंस को जल्द से जल्द करने को कहा. जिसके बाद वित्त मंत्रालय ने कस्टम्स के ज्वाइंट सेक्रेटरी गौरव को ऑक्सीजन से जुड़े सभी उपकरणों के आयात पर कस्टम से छूट क्लियरेंस के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया. इस बैठक में वित्त मंत्री, वाणिज्य मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, नीति आयोग के सदस्य, एम्स के डायरेक्टर सहित प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.मिलकर काम करेंगे तो संसाधन कम नहीं पडे़ंगे: पीएम मोदीपीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि ऑक्सीजन टैंकरों के लिए रेलवे और वायु सेना की मदद ली जा रही है. उन्होंने सभी राज्यों से साथ मिलकर काम करने और जीवन रक्षक दवाइयों और ऑक्सीजन संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए एक-दूसरे से सहयोग करने का अनुरोध किया.प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम ‘एक राष्ट्र’ के रूप में काम करेंगे तो संसाधनों का कोई अभाव नहीं होगा. मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान संयुक्त प्रयासों और संयुक्त रणनीति से भारत ने संक्रमण से सफलता पाई थी और इसी सिद्धांत पर काम करते हुए ताजा लहर से भी मुकाबला किया जा सकता है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News