![केंद्र और पीएम मोदी को आज तक कोरोना समझ नहीं आया: राहुल गांधी](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2020-07%2F3486911a-84ae-4c9c-b1b8-baed8722ee25%2FRahul_Gandhi_PTI.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
केंद्र और पीएम मोदी को आज तक कोरोना समझ नहीं आया: राहुल गांधी
The Quint
rahul gandhi corona: राहुल गांधी ने कहा कि हमने बार-बार सरकार को कोरोना पर चेतावनी दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया, सरकार और पीएम को कोरोना समझ नहीं आया, rahul gandhi attacks pm modi over coronavirus, says centre did not understand virus
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 28 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल लगातार केंद्र सरकार की कोरोना वायरस महामारी और वैक्सीन कमी को लेकर आलोचना करते रहे हैं. राहुल ने कहा कि हमने बार-बार सरकार को कोरोना पर चेतावनी दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया. राहुल ने कहा, "सरकार और पीएम को कोरोना समझ नहीं आया."गांधी ने कहा कि ये एक बदलती हुई बीमारी है. जितना समय और जगह इसे देंगे, ये उतना खतरनाक होता जाएगा.“कोरोना को रोकने के कुछ तरीके हैं लेकिन स्थायी तरीका वैक्सीन है. लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सब अस्थायी समाधान हैं. लेकिन अगर आपने वैक्सीनेशन जल्दी नहीं किया तो वायरस इसके चंगुल से भी निकल जाएगा. म्यूटेट करता जाएगा.”राहुल गांधीकांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो भी दिखाया. इसमें सरकार के महामारी पर बयान और विपक्ष की चेतावनियों को दिखाया गया.'वेव आती जाएंगी'राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से वैक्सीन स्ट्रेटेजी को लेकर सीधे कहा था. राहुल ने कहा, "अगर हम स्ट्रेटेजी नहीं बनाएंगे, तो एक के बाद एक कोरोना वेव आती रहेंगी." राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की उसकी वजह से दूसरी वेव आई.“ये राजनैतिक मामला नहीं है. सरकार और पीएम को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है. अगर फरवरी में बात सुन ली होती तो ये नौबत नहीं आती.”राहुल गांधी(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News