केंद्र और नागालैंड के चरमपंथी संगठन NSCN निकी समूह के बीच हुआ शांति समझौता
ABP News
भारत सरकार और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड (के) निकी समूह के बीच 8 सितंबर 2021 से 1 वर्ष की अवधि के लिए युद्ध विराम समझौता हुआ है.
भारत सरकार और उत्तर पूरब के चरमपंथी संगठन कहे जाने वाले नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड (के) निकी समूह के बीच 8 सितंबर 2021 से 1 वर्ष की अवधि के लिए युद्ध विराम समझौता हुआ है. दोनों पक्षों ने इस आशय के समझौते पत्र पर नई दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय में बातचीत के बाद हस्ताक्षर किए. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उग्रवाद मुक्त और समृद्धि उत्तर पूर्व के विजन के तहत केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देशन नागा शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए यह समझौता किया गया. अधिकारी के मुताबिक इस समूह के 200 से अधिक कैडर 83 हथियारों के साथ इस शांति प्रक्रिया में शामिल हुए.More Related News