केंद्रीय IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के Twitter अकाउंट से ब्लू टिक हटा, बाद में किया गया रीस्टोर
ABP News
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अकाउंट से ब्लू टिक हटने पर ट्विटर ने कहा कि उनके हैंडल का नाम बदलना इसके पीछे का कारण हो सकता है. बाद में ब्लू टिक को रीस्टोर कर दिया गया.
Twitter Blue Tick: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में है. इस बीच केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया. हालांकि बाद में इसे बहाल कर दिया गया. ब्लू टिक हटने के पीछे ट्विटर ने कहा कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उनके हैंडल का नाम बदलना इसका कारण हो सकता है. ये पहली बार नहीं है जब ट्विटर पर किसी नेता का ब्लू टिक हटा हो. इससे पहले देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया था. बाद में उनके अकाउंट पर भी ब्लू टिक वापस आ गया. इतना ही नहीं, कुछ दिनों पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई संघ नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था लेकिन बाद में इसे भी रीस्टोर कर दिया गया.More Related News