![केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- टीके का कोटा बढ़ाने की मांग से ‘जनता में संकीर्ण राजनीतिक धारणा बनती है’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/202452ef3787227f1e3fec4fc770c5fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- टीके का कोटा बढ़ाने की मांग से ‘जनता में संकीर्ण राजनीतिक धारणा बनती है’
ABP News
दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी का दावा किया है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का कोटा बढ़ाने की मांग से जनता में संकीर्ण राजनीतिक धारणा बनती है.
नई दिल्ली: टीके का कोटा बढ़ाने के लिए राज्यों की मांग के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि इस तरह के आह्वान से "जनता के बीच एक संकीर्ण राजनीतिक धारणा बनती है, जो महामारी से निपटने के लिए सरकार के दृष्टिकोण को नुकसान पहुंचाती हैं.’’ महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान सचिवों या अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ बातचीत के दौरान हर्षवर्धन ने यह टिप्पणी की.More Related News