![केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर आठ राज्यों को लिखी चिट्ठी, दिए अहम निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/8f533b67e49eb28acc2d1d173a485253_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर आठ राज्यों को लिखी चिट्ठी, दिए अहम निर्देश
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि वे जिलों में तत्काल रोकथाम के उपाय करें. साथ ही भीड़भाड़ पर रोक, बड़े स्तर पर जांच, तत्काल ट्रेसिंग और प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करें.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आठ राज्यों को चिट्ठी लिखकर डेल्टा प्लस वेरिएंट पर दिए अहम निर्देश दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 8 राज्यों के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर डेल्टा प्लस को लेकर तैयारी करने को कहा है. ये राज्य आंध्रप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इन राज्यों को कहा कि जिलों और समूहों में तत्काल रोकथाम के उपाय करें, जिसमें भीड़ और लोगों का आपस में मिलने जुलने पर रोक, बड़े स्तर पर टेस्टिंग, तत्काल ट्रेसिंग और साथ ही प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन कवरेज शामिल है. साथ ही टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए लोगों के पर्याप्त सैंपल लैब को तत्काल भेजे जाएं.More Related News