केंद्रीय सतर्कता आयोग में ख़ाली पदों को लेकर पीएम को लिखा गया पत्र, जल्द नियुक्ति की मांग
The Wire
पूर्व न्यायाधीशों, वरिष्ठ वकीलों, पूर्व वरिष्ठ लोक सेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि अक्टूबर 2020 में एक सतर्कता आयुक्त के रिटायर होने के बाद केंद्रीय सतर्कता आयोग सिर्फ़ अध्यक्ष और एक आयुक्त के सहारे चल रहा था. अध्यक्ष ने जून 2021 में पद छोड़ दिया और संस्था तब से केवल एक आयुक्त के साथ काम कर रही है, जिसे कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है.
नई दिल्ली: देश के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में अध्यक्ष और सतर्कता आयुक्त के खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए. उन्होंने चिंता जाहिर की कि पिछले कई महीनों से ये पद खाली पड़े हैं. पूर्व न्यायाधीशों, वरिष्ठ वकीलों, पूर्व वरिष्ठ लोक सेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि देश का सर्वोच्च सतर्कता संस्थान होने के अलावा सीवीसी के पास उच्च स्तरों पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने शक्ति प्राप्त है, जिसमें लोकपाल द्वारा इसे भेजी गईं शिकायतें भी शामिल होती हैं. इसके अलावा सीवीसी को जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) संकल्प, 2004 के तहत ह्विसिलब्लोअर से शिकायतें भी प्राप्त होती हैं. सीवीसी कानून के मुताबिक, आयोग में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, जो कि अध्यक्ष भी होते हैं और दो सतर्कता आयुक्त होते हैं.More Related News