
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इतने हजार पद हैं खाली, जानें किस यूनिवर्सिटी में कितनी वैकेंसी
Zee News
देश भर के सभी 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दिल्ली विश्वविद्यालय सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. हालांकि आज स्थिति यह है देश के इस सबसे बड़े विश्वविद्यालय ही में ही शिक्षकों के सबसे अधिक 859 पद खाली पड़े हैं. डीयू के अलावा जेएनयू में 317, जामिया मिलिया इस्लामिया में 211, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 611 और बीएचयू में शिक्षकों के 499 पद खाली हैं.
नई दिल्ली: देशभर के 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है. इसमें इन विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की बड़ी भूमिका है. हालांकि जहां एक ओर देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति लागू करने का दबाव है, वहीं इन विश्वविद्यालयों में 6481 शिक्षकों का आभाव है. देश भर के सभी 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दिल्ली विश्वविद्यालय सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. हालांकि आज स्थिति यह है देश के इस सबसे बड़े विश्वविद्यालय ही में ही शिक्षकों के सबसे अधिक 859 पद खाली पड़े हैं. डीयू के अलावा जेएनयू में 317, जामिया मिलिया इस्लामिया में 211, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 611 और बीएचयू में शिक्षकों के 499 पद खाली हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक सभी 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कुल 6481 पद खाली पड़े हुए है. शिक्षाविदों का कहना है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लंबे समय से प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर व सहायक प्रोफेसरों के पद खाली हैं. इन पदों को भरने के लिए कई बार विज्ञापन भी जारी हो चुके है, दिल्ली विश्वविद्यालयों जैसे बड़े विश्वविद्यालय द्वारा स्क्रीनिंग प्रक्रिया करने के बावजूद इन पदों को नहीं भरा नहीं गया .