![केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा बोले- क्या वैक्सीन की कमी पर सरकार के लोगों को खुद को फांसी पर लटका लेना चाहिए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/e0e94b79fd30022045e7a72e5c5781a9_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा बोले- क्या वैक्सीन की कमी पर सरकार के लोगों को खुद को फांसी पर लटका लेना चाहिए?
ABP News
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कोर्ट कल कहती है कि आपको इतने (वैक्सीन) देने हैं और यह न हो पाए तो क्या हमें खुद को फांसी पर लटका लेना चाहिए?
बेंगलुरु: केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को जानना चाहा कि क्या सरकार में बैठे लोगों को टीके के उत्पादन में नाकामी की वजह से खुद को फांसी पर लटका लेना चाहिए? उन्होंने पत्रकारों से कहा , “ अदालत ने अच्छी मंशा से कहा है कि देश में सबको टीका लगवाना चाहिए. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अगर अदालत कल कहती है कि आपको इतने (टीके) देने हैं और यह अगर न बन पाए, तो क्या हमें खुद को फांसी पर लटका लेना चाहिए ?” टीके की किल्लत के सवालों पर केंद्रीय मंत्री ने सरकार की कार्रवाई योजना पर जोर दिया और कहा कि इसके निर्णय किसी भी राजनीतिक लाभ या किसी अन्य कारण से निर्देशित नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करती आ रही है और उस दौरान कुछ कमियां सामने आई हैं.More Related News