केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे समेत 3 पर FIR, जानिए क्या है मामला
AajTak
केंद्रीय जल शक्ति और रेलवे राज्य मंत्री वी सोमन्ना के बेटे अरुण बीएस सहित तीन लोगों के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में कथित धोखाधड़ी, खातों में हेराफेरी करना और कंपनी से जुड़े एक दंपति को धमकी देने का आरोप है. पुलिस ने यह भी बताया कि ये FIR 37वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दर्ज की गई है.
कर्नाटक पुलिस ने केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे अरुण बीएस सहित तीन लोगों के खिलाफ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में कथित धोखाधड़ी, खातों में हेराफेरी करने और कंपनी से जुड़े एक दंपति को धमकी देने के लिए FIR दर्ज की है.
शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि 37वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उन पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में कथित धोखाधड़ी, खातों में हेराफेरी करना और कंपनी से जुड़े एक दंपति को धमकी देने का आरोप है.
एफआईआर के अनुसार, तृप्ति नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि वह और उनके पति माधवराज पिछले 23 सालों से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहे थे और 2013 में एक सरकारी कार्यक्रम आयोजित करते वक्त उनकी मुलाकात केंद्रीय जल शक्ति और रेलवे राज्य मंत्री के बेटे अरुण से हुई. 2017 में उनकी कंपनी ने अरुण की बेटी के लिए बर्थडे पार्टी का भी आयोजन किया था. अरुण ने अपने दोस्तों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए कार्यक्रमों की योजना बनाने का काम शिकायतकर्ता की कंपनी को दे दिया था.
व्यापार में घाटे की नहीं दी जानकारी
2019 में अरुण और माधवराज ने एक पार्टनरशिप डीड के साथ एक कंपनी शुरू की थी. पर जब व्यवसाय में कथित तौर पर घाटा हुआ तो अरुण ने कथित तौर पर माधवराज को जानकारी नहीं दी और उन्होंने इस बारे में पूछताछ की तो उन्हें कंपनी से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया. इसके बाद अरुण ने कंपनी में नए पार्टनर को भी शामिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु पुलिस ने शुरू की नई पहल, ट्रैफिक रूल तोड़ा तो बॉस को जाएगा ईमेल और अलर्ट
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.