केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- भारत का पाक के साथ मैच होना गलत, खेल मंत्री को खत लिखेंगे
ABP News
टी 20 विश्व कप में भारत और पाक के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में मैच खेला जाना है. इससे पहले कई नेताओं और दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें कहा गया है कि मौजूदा माहौल में मैच ठीक नहीं होगा.
IND Vs PAK Match: जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी और आम लोगों की हत्या को लेकर देशभर में रोष का माहौल है. ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं जिसमें कहा गया कि मौजूदा माहौल में मैच ठीक नहीं होगा. यहां तक की बीजेपी और एनडीए के सहयोगियों ने भी ये बात कही है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भारत का पाकिस्तान के साथ मैच होना ग़लत है. भारत और पाकिस्तान (आगामी T-20 वर्ल्ड कप) के मैच को रोकना चाहिए. हमारे खिलाड़ियों को भी पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बारे में वह केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखेंगे.
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?