केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का सवाल- दिल्ली में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू क्यों नहीं किया, आखिर क्या परेशानी है?
ABP News
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अब तक 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू हो चुकी है लेकिन दिल्ली में लागू नहीं हो पाई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है EPoS मशीन का नहीं होना. उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में ये योजना पहले ही लागू हो चुकी है.
नई दिल्ली: केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच अब 'वन नेशन वन राशन कार्ड' को लेकर भी तकरार शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार से पूछा है कि अभी तक यहां वन नेशन वन राशन कार्ड को लागू क्यों नहीं किया गया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार राशन माफियाओं के नियंत्रण में है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल हर घर अन्न की बात कर रहे हैं. ऑक्सीजन पहुंचा नहीं सके, मोहल्ला क्लीनिक दवा तो पहुंचा नहीं सके. दिल्ली सरकार राशन माफिया के नियंत्रण में है. देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया. सिर्फ तीन प्रदेशों असम, पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने इसे लागू नहीं किया. अरविंद केजरीवाल आपने दिल्ली में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू क्यों नहीं किया, आपको क्या परेशानी है? देश में अगर 34 राज्य वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू करने के लिए तैयार हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री को क्या समस्या है. दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अगर घर-घर पहुंचने की बात करते हैं तो इस योजना से क्या दिक्कत है.'More Related News