केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रदर्शनकारी किसानों को मवाली कहा, बाद में माफ़ी मांगी
The Wire
केंद्र सरकार के नए कृषि क़ानूनों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए 200 किसानों के एक समूह ने दिल्ली के जंतर मंतर पर गुरुवार से किसान संसद शुरू की. इस बारे में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए मीनाक्षी लेखी ने किसानों को मवाली कहा था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया.
नई दिल्लीः केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कृषि कानूनों के विरोध में बीते कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों को किसान कहने पर आपत्ति जताई और उन्हें मवाली कहकर संबोधित किया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लेखी के इस बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उनके तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उनका यह बयान भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. हालांकि, मीनाक्षी लेखी ने बाद में कहा कि उनके शब्द को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह इसे वापस लेती हैं. दरअसल भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूदा किसान प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए लेखी ने कहा,’फिर किसान आप उन लोगों को बोल रहे हैं, मवाली हैं वो.’More Related News