केंद्रीय मंत्री प्रमाणिक के ख़िलाफ़ 13 साल पुराने गहना चोरी मामले में गिरफ़्तारी वॉरंट जारी
The Wire
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार की एक अदालत ने साल 2009 में आभूषणों की दो दुकानों में हुईं चोरियों के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वॉरंट जारी किया है. उनके वकील ने कहा कि आदेश को चुनौती देने के लिए एक हाईकोर्ट का रुख़ करेंगे.
अलीपुरद्वार: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार की एक अदालत ने 13 साल पहले आभूषणों की दो दुकानों में हुईं चोरियों के सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है.
मुकदमे की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई और गिरफ्तारी वॉरंट जब जारी किया गया, उस वक्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रमाणिक की ओर से कोई वकील मौजूद नहीं था.
मंत्री के साथ-साथ एक अन्य आरोपी के खिलाफ भी 11 नवंबर को वॉरंट जारी किया गया. प्रमाणिक के वकील दुलाल घोष ने हालांकि अपने अगले कानूनी कदम के बारे में नहीं बताया.
अलीपुरद्वार रेलवे स्टेशन और बिरपारा के पास स्थित गहनों की दुकानों में 2009 में चोरी हुई थी.