केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पांच दिवसीय चुनावी दौरे पर आएंगे बिहार, NDA के उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे प्रचार
ABP News
उपचुनाव के बाबत जारी चुनाव प्रचार में शामिल होने पहुंच रहे पारस फिलहाल विवादों में घिरे हुए हैं.सौरभ पांडेय ने आरोप लगाया है कि पारस रामचन्द्र पासवान के बेटे को बीजेपी से टिकट दिलवाना चाहते थे.
पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पांच दिवसीय दौरे पर शनिवार को पटना आ रहे हैं. राज्य की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा महत्वपूर्ण है. इस संबंध में रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस शाम 6:00 बजे पटना आएंगे. इसके बाद सबसे पहले बिहार विधानसभा उपचुनाव पर पार्टी के नेताओं से बातचीत कर एनडीए उम्मीदवार को रिकार्ड मतों से जीत सुनिश्चित कराने की रणनीति बनाएंगे.
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे सभा
More Related News