
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नोएडा में मारुति सुजुकी टोयोत्सु वाहन स्क्रैपिंग सेंटर का उद्घाटन किया
NDTV India
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश भर में अगले दो वर्षों में कम से कम 200-300 ऐसे सेंटर खोलने की घोषणा की है
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (MoRTH) नितिन गडकरी ने नोएडा में मारुति सुजुकी टोयोत्सु वाहन स्क्रैपिंग सेंटर का उद्घाटन किया है. MSTI प्लांट का निर्माण मारुति सुजुकी और टोयोटा सुशो ग्रुप द्वारा किया गया है और यह एंड-ऑफ-लाइफ वाहनों (ELVs) के लिए सरकार द्वारा समर्थित देश का पहला स्क्रैपिंग और रीसाइक्लिंग सेंटर है. स्क्रैपेज प्लांट को ₹ 44 करोड़ की लागत से बनाया गया है और यह 10,993 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इसका संचालन मारुति सुजुकी टोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और केंद्र सरकार की वाहन परियोजना नीति के अनुसार किया जाएगा.
More Related News