
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अरुण सिंह को असम के लिए बनाया गया ऑबज़र्वर, आज होगी BJP के विधायक दल की बैठक
ABP News
सम की कमान किस नेता को सौंपी जाए, इसको लेकर आज दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चार घंटे तक चली बैठक में तय किया गया कि रविवार को गुवाहाटी में विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह को असम के लिए केंद्रीय ऑबज़र्वर नियुक्त किया है. इनकी अगुवाई में ही नवनिर्वाचित एमएलए रविवार को गुवाहाटी में विधायक दल का नेता चुनेंगे. आपको बता दें कि असम की कमान किस नेता को सौंपी जाए, इसको लेकर कल दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चार घंटे तक चली बैठक में तय किया गया कि रविवार को गुवाहाटी में विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा.More Related News