
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, 'देश में एक मिनट में पैदा होते हैं 33 बच्चे, जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी'
NDTV India
बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारे देश की विकास के लिए जनसंख्या का स्थिरीकरण आवश्यक है. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को समाज और विकास के लिए जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि चीन औसतन एक मिनट में 10 बच्चे पैदा करता है, वहीं हमारे देश में हम एक मिनट में 31-33 बच्चे पैदा करते हैं. जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है.
Bihar: केंद्रीय मंत्री और बिहार के कद्दावर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population control law)को देश के लिए बेहद जरूरी बताया है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जनसंख्या नियंत्रण, धर्म और राजनीति का मुद्दा नहीं बल्कि विकास से जुड़ा मुद्दा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है. मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद ग्रामीण विकास मंत्री बनाए गए गिरिराज सिंह का Bihar: के लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित अपने पुश्तैनी गांव के घर में भव्य स्वागत किया गया.More Related News