केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर बोले- गुजरात और बिहार में ब्लैक में मिलती है शराब
ABP News
केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने पत्नी समेत समाज में फैले नशे की लत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाने की घोषणा की है.
केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर का कहना है कि नशे से मुक्ति के लिए कठोर क़ानून या शराबबंदी नहीं बल्कि लोगों में जागरूकता की ज़रूरत है. कौशल किशोर ने अपनी बात के समर्थन में गुजरात और बिहार में लागू शराबबंदी का हवाला दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों राज्यों में शराबबंदी लागू है लेकिन सबको पता है कि दोनों राज्यों में अवैध रूप से ब्लैक में शराब मिलती है. उन्होंने कहा कि ऐसे में केवल क़ानून बनाना नशे की समस्या का समाधान नहीं है.More Related News