केंद्रीय मंत्री के बयान पर मुस्लिम परिषद ने कहा- मोदी सरकार आतंकियों से संबंध साबित करे
The Wire
भारतीय अमेरिकी मुस्लिम परिषद के एक कार्यक्रम में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भारत में बढ़ते सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने आयोजनकर्ता परिषद का जुड़ाव आतंकी संगठनों से होने का आरोप लगाया था.
नई दिल्ली: भारतीय अमेरिकी मुस्लिम परिषद (आईएएमसी) ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की उस टिप्पणी की निंदा की है, जो उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा आईएएमसी के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान पर प्रतिक्रियास्वरूप की थी.
उक्त बयान में अंसारी ने भारत में बढ़ते सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर चिंता व्यक्त की थी.
मालूम हो कि गणतंत्र दिवस वाले दिन पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आईएएमसी द्वारा आयोजित एक डिजिटल चर्चा में भारत में बढ़ती सांप्रदायिकता पर चिंता जताते हुए कहा था कि हाल के वर्षों में ऐसी प्रवृत्तियां बढ़ी हैं, जो नागरिकों को उनके धर्म के आधार पर अलग करना चाहती हैं और असहिष्णुता, अशांति व असुरक्षा को बढ़ावा देती हैं. उन्होंने भारत में मानवाधिकारों की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की थी.
रिपोर्ट के अनुसार, अंसारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नकवी ने दो दिन बाद 28 जनवरी को संवाददाताओं से कहा था, ‘कुछ लोग पाकिस्तान प्रायोजित संगठनों के भारत विरोधी षड्यंत्रों का हिस्सा बन रहे हैं. ये संगठन भारत की संस्कृति और समावेशिता पर भ्रम पैदा करने की साजिश कर रहे हैं’