केंद्रीय मंत्री का CM योगी को खत, हेल्थ सिस्टम की खामियां गिनाईं
The Quint
santosh gangwar letter: केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखा, कहा अधिकारी फोन नहीं उठाते और रेफरल पर मरीज अस्पताल में भटकते हैं, union minister santosh gangwar writes to yogi adityanath over uttar pradesh health system
सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में कोरोना की स्थिति भली-चंगी होने का दावा कर रहे हैं. हालांकि, उनकी पार्टी के ही विधायक और मंत्री ही स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा नहीं जता रहे हैं और लगातार लेटर लिख रहे हैं. अब केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार का भी एक लेटर सामने आया है. बरेली से सांसद गंगवार ने योगी को खत लिखकर कहा कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और रेफरल के नाम पर मरीज एक से दूसरे अस्पताल में भटकते रहते हैं.संतोष गंगवार ने अपने लेटर में मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का जिक्र किया. गंगवार ने कहा कि एमपी में सरकार MSME के तहत अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 50 फीसदी की छूट मिलती है.गंगवार ने योगी आदित्यनाथ को सुझाव दिया कि बरेली के सरकारी और निजी अस्पतालों को भी जल्दी से जल्दी ऑक्सीजन प्लांट दिए जाने चाहिए ताकि ऑक्सीजन की कमी दूर हो सके. यूपी में ऑक्सीजन कमी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.गंगवार ने दिए कई सुझावकेंद्रीय श्रम मंत्री ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाली बायोपैक मशीनें, वेंटीलेटर और दूसरे मेडिकल उपकरण की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है और इन्हें डेढ़ गुने दामों तक बेचा जा रहा है. गंगवार ने कहा, "इन उपकरणों का दाम तय किया जाए और MSME में रजिस्टर निजी अस्पतालों को छूट दी जाए."संतोष गंगवार ने मरीजों के अस्पतालों में भटकने का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने कहा कि रेफरल के नाम पर मरीज एक से दूसरे अस्पताल भटकते रहते हैं. गंगवार ने अपने लेटर में लिखा, “भटकने के दौरान मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम होता रहता है. ऐसी स्थिति में सभी सरकारी अस्पताल के रेफरल उसके प्रिस्क्रिप्शन पर लिखे होने चाहिए, जिससे कि उसे इधर-उधर न जाना पड़े.” केंद्रीय मंत्री ने योगी से खाली ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी से भी अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अपने घरों में सिलिंडर जमा करने वाले लोगों को चिह्नित किया जाना चाहिए.गंगवार ने योगी से उन अधिकारियों की भी शिकायत की, जो फोन नहीं उठाते हैं. साथ ही गंगवार ने कहा कि बरेली के सभी मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सुविधा मिलनी चाहिए. इसके अलावा केंद्रीय श्रम मंत्री ने सलाह दी कि आयुष्...More Related News