केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से मिले BJP नेता RK Sinha, कहा-बिहार के विकास को लेकर हुई चर्चा
Zee News
आरके सिन्हा (RK Sinha) ने कहा कि आरके सिंह को लंबा प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव है, ऐसे में उम्मीद है कि वो देश के अन्य राज्यों के साथ बिहार के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे.
Delhi/Patna: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह से मुलाकात की और उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन मिलने पर बधाई दी. इस दौरान आरके सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री से बिहार के विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की. सिन्हा ने मंत्री से सुदूर इलाके में बिजली, खेतों में समय से पानी पहुंचाने के लिए लाइट की व्यवस्था और पटना के विकास को लेकर चर्चा की. आज शाम को ऊर्जा मंत्री श्री राजकुमार सिंह के सरकारी आवास पर जाकर उनसे मिला और उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद पर प्रोन्नति की बधाई दी। इस दौरान सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कैबिनेट विस्तार में सभी राज्यों को जगह देने पर बधाई दी, साथ ही आरके सिंह (RK Singh) को कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोट करने के लिए पीएम का आभार जताया. आरके सिन्हा (RK Sinha) ने कहा कि आरके सिंह को लंबा प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव है, ऐसे में उम्मीद है कि वो देश के अन्य राज्यों के साथ बिहार के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे.More Related News