केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की खुली 'पोल', पोस्टर बदलकर एक ही एंबुलेंस का बार-बार किया उद्घाटन
ABP News
अश्विनी चौबे पर आरोप है कि इन्होंने उन्हीं एबुंलेंस का फिर से उद्घाटन है किया जिसे 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एसजेवीएन ने बक्सर स्वास्थ्य विभाग को दिया था. खुद सिविल सर्जन ने ये बात स्वीकार की है कि ये एंबुलेंस पुराने हैं और केवल नया स्टिकर चिपकाया गया है.
बक्सर: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के बाद अब बीजेपी के एक और सांसद एंबुलेंस विवाद में घिर गए हैं. सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर पुराने एंबुलेंस का दोबारा उद्घाटन का आरोप लगा है. कहा जा रहा कि अश्विनी चौबे ने उन्हीं एबुंलेंस का फिर से उद्घाटन है किया जिसे 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एसजेवीएन ने बक्सर स्वास्थ्य विभाग को दिया था. इन सारे आरोपों के बाद शनिवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के एक ट्वीट के बाद फिर बवाल मच गया. मंगल पांडेय ने ट्वीट कर कहा " केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और मेरी उपस्थिति में एसजेवीएन और धनुष फाउंडेशन द्वारा संचालित चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम तहत बक्सर संसदीय क्षेत्र के चयनित पांच जगह के लिए जीवन समर्थन प्रणाली युक्त पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से हुआ."More Related News