केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल की शुरुआत, जानें क्या है खासियत, किसे होगा फायदा
ABP News
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा “यह पोर्टल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' के मंत्र को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा.
भारत सरकार ने मंत्रालय और ब्रॉडकास्टर के बीच पारदर्शिता लाने के लिए न्यूज ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल की शुरुआत की. देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा, ये सेवा पोर्टल काम में पारदर्शिता लाएगा और इससे बेहतर काम भी होगा. आवेदकों को मंत्रालय के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे.
कोविड में कारगर साबित हुआ डिजिटल इंडियादरअसल अक्सर ये शिकायतें आती थीं कि ब्रॉडकास्टरों को जरूरत से ज्यादा मंत्रालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसी को दूर करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने कुछ ऐसे प्रयास किये कि टेक्नोलॉजी के जरिये सिस्टम को ठीक करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो डिजिटल इंडिया की शुरुआत की वो कोविड में बहुत फायदेमंद साबित हुआ. ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल पारदर्शिता लाएगा और इससे बेहतर काम होगा. अब इस पोर्टल के माध्यम से दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. बहुत जल्द इसे नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से जुड़ेगा. ताकि किसी को जगह जगह चक्कर न काटना पड़े.