![केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला को फिर दिया गया एक साल का सेवा विस्तार](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-08%2F32e00360-d4e5-43bf-a35c-41603029a691%2Fquint_hindi_2020_10_7085426c_a1b8_4dac_8e59_ffff6e259c9e_4fa504a6d81a28299af1a3d074f0dd28.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला को फिर दिया गया एक साल का सेवा विस्तार
The Quint
Ajay Bhalla Service extention:केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का सेवा विस्तार. Union Home Secretary Ajay Bhalla gets one year extension. वर्तमान कार्यकाल पूरा होने के पहले ही मिला सेवा विस्तार.
गृह मंत्रालय के गृहसचिव अजय भल्ला के वर्तमान कार्यकाल में एक साल के सेवा विस्तार की मंजूरी दी है. उनका वर्तमान कार्यकाल 22 अगस्त 2021 को पूरा होना था. लेकिन अब भल्ला एक साल और सरकार के साथ अपनी सेवाएं देंगे. लगातार दूसरी बार सेवा विस्तारऐसा नहीं है कि अजय भल्ला का कार्यकाल पहली बार बढ़ाया गया हो. इससे पहले भी वो 30 नवंबर 2020 को रिटायर होने वाले थे, लेकिन सरकार ने 22 अगस्त, 2021 तक उन्हें सेवा विस्तार दिया था. भल्ला ने 2019 अगस्त में गृह सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला था. लेकिन अब उन्हें लगातार दो बार सेवा विस्तार दिया गया है.इससे पहले अजय भल्ला गृह मंत्रालय में विशेष ड्यूटी (ओएसडी) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं वो केंद्रीय ऊर्जा सचिव भी रह चुके हैं. अजय भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 22 अगस्त 2021 को केंन्द्रीय गृह सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 12 Aug 2021, 3:45 PM IST...More Related News