
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को 3 दिवसीय दौरे पर कश्मीर जाएंगे, जानें किनसे मिलेंगे शाह?
ABP News
Jammu Kashmir News: गृहमंत्री शाह इस दौरे में कश्मीर के सभी राजनैतिक दलों के डेलिगेशन समेत स्थानीय सोशल संगठनों और व्यापारिक संगठनों से मुलाकात करेंगे और कश्मीर के विकास पर चर्चा करेंगे.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाये जाने के बाद पहली बार गृहमंत्री अमित शाह 3 दिवसीय दौरे पर शनिवार को श्रीनगर जा रहे हैं. गृहमंत्री के दौरे को लेकर पूरे कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में IB, NIA, सेना, CRPF के सीनियर अधिकारी इस समय कैम्प कर रहे हैं. जो हर एक इंटेलिजेंस इनपुट्स को मॉनिटर कर रहे हैं. गृहमंत्री शाह इस दौरे में कश्मीर के सभी राजनैतिक दलों के डेलिगेशन समेत स्थानीय सोशल संगठनों और व्यापारिक संगठनों से मुलाकात करेंगे और कश्मीर के विकास पर चर्चा करेंगे. दरअसल जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने वाले एक्ट 370 और 35 ए को 5 अगस्त 2019 को समाप्त कर दिया गया था. जिसके बाद से लगातार सब की निगाह गृहमंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे पर थी. शाह ने भी कहा था कि समय आने पर वो कश्मीर का दौरा करेंगे. पिछले दो महीनों में करीब 50 से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों ने जम्मू और कश्मीर के अलग अलग जिलों का न सिर्फ दौरा किया, बल्कि केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की. इसी कड़ी में अमित शाह 23 से 25 अक्टूबर तक कश्मीर में रहेंगे. जो 23 अक्टूबर को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर(एसकेआइसीसी) में अलग अलग राजनैतिक दलों के डेलिगेशन, कश्मीर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन, हाउस बोट एसोशिएशन, कश्मीर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, सुरक्षा एजेंसियों और कश्मीर सरकार के अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे. जबकि 24 अक्टूबर को जम्मू में बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे. 25 अक्टूबर को गृहमंत्री शाह श्रीनगर के एसकेआइसीसी में एक पॉलिटिकल रैली को संबोधित करेंगे.
आतंकी संगठनों को शाह का जवाब