केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
ABP News
इस बैठक में छह राज्यों के सीएम और चार राज्यों के सीनियर अधिकारियों ने भाग लिया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित इलाकों में किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छह मुख्यमंत्रियों और चार राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा स्थिति और विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन की रविवार को समीक्षा की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik), तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao), बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भाग लिया. बैठक के लिए पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और केरल के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन इन चार राज्यों का प्रतिनिधित्व राज्य के किसी मंत्री या शीर्ष अधिकारियों ने किया.
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों के साथ मिलकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा स्थिति और माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियानों और विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. गृहमंत्री ने इन राज्यों की जरूरतों, उग्रवादियों से निपटने के लिए तैनात बलों की संख्या, नक्सल प्रभावित इलाकों में किए जा रहे सड़कों, पुलों, विद्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण जैसे विकास कार्यों का जायजा लिया.