
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा लेकिन Arrears को सरकार ने कही यह बड़ी बात, जानें
ABP News
सरकार ने साफ कर दिया कि एरियर्स नहीं मिलेंगे. सरकार ने कहा है कि 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक की अवधि के दौरान जो डीए रोका गया था, उसका एरियर्स नहीं मिलेगा.
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला किया है. महंगाई भत्ते की दर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी डेढ़ साल बाद की गयी है और इससे केंद्र सरकार के करीब 1.14 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को फायदा होगा. डीए और डीआर में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 34,401 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. क्या एरियर्स भी मिलेंगेकोविड महामारी के मद्देनजर सरकार ने डीए और डीआर की तीन अतिरिक्त किस्तों को डेढ़ साल तक रोक लिया था. बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या इन किस्तो की बकाया राशि यानी एरियर्स भी मिलेंगे. सरकार ने साफ कर दिया कि एरियर्स नहीं मिलेंगे. सरकार ने कहा है कि 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक की अवधि के दौरान जो डीए रोका गया था, उसका एरियर्स नहीं मिलेगा. इस अवधि के दौरान जो डीए का प्रतिशत बनता उसे जोड़कर 1 जुलाई से इसे बहाल कर दिया गया है. भारत सरकार के मुख्य प्रवक्ता जयदीप भटनागर ने कहा, कैबिनेट ने डीए और डीआर की तीन किस्तों को 1 जुलाई 2021 से पुननर्बहाल किया है. इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि होगी. यानी पहले बेसिक पे पर 17 प्रतिशत और बढ़ी हुई दर 11 प्रतिशत. कुल मिलाकर अब बेसिक पे का 28 प्रतिशत डीए दिया जाएगा.More Related News