
कृष्णा अभिषेक ने बताया सोनी टीवी और शिल्पा शेट्टी का रिश्ता, बोले- ‘वो दिन दूर नहीं जब सोनी के लोगो दिखेंगीं शिल्पा’
ABP News
कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की हाजिरजवाबी कमाल लग रही हैं. वहीं जब इस दौरान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) स्टेज पर आएंगे तो मजा और भी दुगना हो जाएगा.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भले ही फिल्मों में ज्यादा एक्टिव ना हों लेकिन पिछले कई सालों से वो छोटे पर्दे से जुड़ी हैं. वो रियलिटी शो को जज करती नजर आती हैं. इन दिनों वो किरण खेर (Kirron Kher), मनोज मुंतशिर Manoj Muntashir) और बादशाह (Badshah) के साथ इंडिया गॉट टैलेंट (Indian Got Talent) को जज कर रही हैं. वहीं इस हफ्ते इंडिया गॉट टैंलेंट के जजों का पैनल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आने वाला हैं और होने वाली है खूब मस्ती.
अब तक इस खास एपिसोड की कई झलकियां दिखाई जा चुकी हैं जिनमें कपिल और शिल्पा की हाजिरजवाबी कमाल लग रही हैं. वहीं जब इस दौरान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) स्टेज पर आएंगे तो मजा और भी दुगना हो जाएगा. ताजा प्रोमो कृष्णा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सोनी टीवी (Sony TV) का रिश्ता समझाते हुए नजर आ रहे हैं. कृष्णा अभिषेक कहते हैं – “शिल्पा जी सोनी टीवी को चारों तरफ से घेर रखा है आपने, सुपर डांसर में भी जज थीं इस शो में भी जज हैं. वो दिन दूर नहीं जब शिल्पा सोनी टीवी के लोगो की जगह आपका योगो होगा.” बस कृष्णा की ये बात सुनते ही लगते हैं खूब ठहाके.