
कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने Coolie No 1 के गाने पर किया जमकर डांस, देखें Video
NDTV India
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (krushna abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira shah) फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन इन दिनों वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और अकसर अपनी ग्लैमरस फोटो और डांस वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं.
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (krushna abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira shah) फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन इन दिनों वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और अकसर अपनी ग्लैमरस फोटो और डांस वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं. हाल ही में कश्मीरा शाह (Kashmira shah) का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह गोविंदा (Govinda) की कुली नंबर वन फिल्म हुस्न है सुहाना गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कश्मीरा का ग्लैमरस लुक और उनकी स्टाइलिश आउटफिट की काफी तारीफ हो रही है.More Related News