कृषि क्षेत्र में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने के लिए पतंजलि समेत तीन अन्य संस्थानों का हुआ करार
ABP News
कृषि में डिजिटलीकरण के महत्व को देखते हुए कृषि मंत्रालय विभाग एकीकृत किसान डेटाबेस तैयार कर रहा है. इस डेटाबेस के जरिए अलग-अलग सेवाएं दी जा रही हैं ताकि कृषि क्षेत्र के लिए एक डिजिटल व्यवस्था तैयार किया जा सके.
नई दिल्ली: किसानों के लिए डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा देने और कृषि क्षेत्र के प्रबंधन में तकनीक को बढ़ावा देने के लक्ष्य से कृषि मंत्रालय ने चार निजी संस्थानों के साथ करार किया है. इनमें बाबा रामदेव से जुड़ी संस्था पतंजलि जैव अनुसंधान संस्थान भी शामिल है. पतंजलि के अलावा जिन तीन अन्य कंपनियों और संस्थानों के साथ करार किया गया है उनमें बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेजॉन वेब सर्विसेज, ईएसआरआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एग्री बाजार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में इन संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ करार पर हस्ताक्षर किए गए. इन संस्थानों के साथ एक साल के लिए करार किया गया है और इसका मकसद किसान डेटाबेस का इस्तेमाल करके किसानों के लिए पायलट परियोजनाओं को शुरू करना है.More Related News