![कृषि कानून वापस लेने का भी यूपी चुनाव में कोई फायदा नहीं होने वाला : सपा नेता रामगोपाल यादव](https://i.ndtvimg.com/i/2016-12/ram-gopal-yadav_650x400_61483106956.jpg)
कृषि कानून वापस लेने का भी यूपी चुनाव में कोई फायदा नहीं होने वाला : सपा नेता रामगोपाल यादव
NDTV India
उन्होंने कहा कि अमित शाह, जेपी नड्डा , राजनाथ सिंह यूपी में बूथ संभालेंगे पर उसका फायदा नहीं होने वाला है. बंगाल में भी सबने कैंपेन किया था पर कोई लाभ नहीं हुआ
कृषि कानूनों ( FARM LAWS) की वापसी के ऐलान के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस बीच सपा नेता राम गोपाल यादव ( Ram Gopal Yadav ) ने कहा है कि सरकार को लग गया था कि ये उत्तर प्रदेश में चुनाव हार जाएंगे. लेकिन कानून रद्द होने के बाद भी बीजेपी को चुनाव में कोई फायदा नहीं होने वाला है.
More Related News