कृषि कानून वापसी : वाहन चालकों को जगी उम्मीद, अब बॉर्डर पर रास्ता नहीं बदलना पड़ेगा
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि केंद्र तीन कृषि कानूनों को वापस लेगा. मोदी की इस घोषणा का यह मतलब है कि सरकार किसानों की मांग को पूरा करेगी.
कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा किये जाने के बाद दिल्ली में यात्रियों, वाहन चालकों और वाणिज्यिक वाहन ऑपरेटरों के बीच यह उम्मीद जगी है कि उन्हें अब अंतरराज्यीय यात्रा के दौरान किसानों के विरोध स्थलों से बचने के लिए मार्ग परिवर्तन नहीं करना पड़ेगा जिसमें उन्हें मुश्किलें होती थीं. ऑल इंडिया लग्जरी बस यूनियन के अध्यक्ष श्याम लाल गोला के अनुसार प्रदर्शन के चलते सिंघू सीमा बिंदु पर नाकेबंदी के कारण हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जाने वाले वाहनों को केएमपी एक्सप्रेसवे के जरिये एक वैकल्पिक मार्ग लेना पड़ता है. उन्होंने बताया कि वाहनों को टिकरी सीमा से बचने के लिए झरोदा और सांपला से गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वाहनों को वैशाली-नोएडा सेक्टर 62 और वहां से परी चौक होते हुए गाजीपुर जाना होता है.