
कृषि कानून वापसी पर जेडीयू नेता के सी त्यागी ने कहा-शायद कुछ कमी रही होगी...
NDTV India
जनता दल यूनाइटेड(JDU) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नए कृषि कानून को लाने की प्रारंभिक तैयारी में कुछ कमी रही होगी, इसी वजह से आज हमें यह तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड(JDU) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नए कृषि कानून को लाने की प्रारंभिक तैयारी में कुछ कमी रही होगी, इसी वजह से आज हमें यह तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग हमें किसान विरोधी और गांव विरोध मान रहे थे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे देश को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की.
More Related News