कृषि कानून वापसी के बाद Owaisi ने CAA पर खोले पत्ते, देखें स्पेशल रिपोर्ट
AajTak
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन डिजरायली ने कहा था कि मुझे लोगों के मुताबिक चलना चाहिए, क्या मैं उनका नेता नहीं हूं? वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन का एक कथन हैं- नेतृत्व कौशल हमेशा समझौते की ढाल नहीं ओढ़ता. मोदी द्वारा कृषि कानूनों की वापसी का फैसला इन दोनों कथनों के मध्य वाली सोच का माना जा रहा है. लेकिन इसी फैसले से नई-नई चुनावी गोटियां सेट हो गई हैं. मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी का एलान किया, इसके बाद सियासी पिटारे से सीएए को रद्द करने की मांग निकली. किसान आंदोलन खत्म करने से पहले कई और मांगे मनवाना चाहते हैं. कृषि कानून पर मोदी सरकार के यू-टर्न के बाद ओवैसी ने कैसे सीएए पर अपने पत्ते खोले हैं, देखिए स्पेशल रिपोर्ट के इस एपिसोड में.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.