
कृषि कानून: राहुल गांधी के ट्रैक्टर प्रोटेस्ट पर BJP सांसद विनय सहस्रबुद्धे का 'वार', 'किसानों को राजनीतिक उपयोग.. '
NDTV India
NDTV से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने ने कहा, राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं. किसानों को राजनीतिक उपयोग की वस्तु बनाया जा रहा है. सरकार ने कहा है कि अगर नए कृषि कानूनों में कहीं कोई दिक्कत है तो सरकार उसमें बदलाव करने को तैयार है. सरकार इस मसले पर बातचीत के लिए तैयार है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने किसान कानूनों से जुड़े मुद्दे पर ट्रैक्टर प्रोटेक्ट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. NDTV से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं. किसानों को राजनीतिक उपयोग की वस्तु बनाया जा रहा है. सरकार ने कहा है कि अगर नए कृषि कानूनों में कहीं कोई दिक्कत है तो सरकार उसमें बदलाव करने को तैयार है. सरकार इस मसले पर बातचीत के लिए तैयार है.' पेगासस मामले को लेकर विपक्ष के रवैये पर भी राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे (Vinay Sahasrabuddhe) ने गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पेगासस स्पाइवेयर मसले पर जब केंद्रीय मंत्री बयान दे रहे थे तो उनके हाथ से बयान वाला कागज छीनकर एक विपक्षी सांसद ने इसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए.यह हंगामा लोकतंत्र के लिए नुकसानदायक है.More Related News