!['कृषि कानूनों पर किसानों को कैसे भ्रमित किया जाए...': हरियाणा के BJP वर्कर ने बैठक में पूछा](https://c.ndtvimg.com/2021-02/dq6u8bto_farmers-protest-bjp-workers-meeting-gurgaon_625x300_22_February_21.jpg)
'कृषि कानूनों पर किसानों को कैसे भ्रमित किया जाए...': हरियाणा के BJP वर्कर ने बैठक में पूछा
NDTV India
BJP Meeting Gurugram : Video में बीजेपी कार्यकर्ता ने पूछा, किसान हमारी सुनने को तैयार नहीं हैं... उन्हें भ्रमित करना पड़ेगा. हमें इस बारे में आप (पार्टी नेता) कुछ सुझाव दें.
हरियाणा में कृषि कानूनों के मुद्दे पर संवाद के लिए बुलाई गई बीजेपी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी जमीनी हकीकत बताने में गुरेज नहीं किया. लेकिन बैठक से बाहर एक आए वीडियो ने पार्टी की किरकिरी करा दी है.More Related News