![कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसानों को 6 महीने पूरे, आज मनाएंगे 'काला दिवस', दिल्ली पुलिस अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/29c2354ed33005cefb6e0093c4791d71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसानों को 6 महीने पूरे, आज मनाएंगे 'काला दिवस', दिल्ली पुलिस अलर्ट
ABP News
दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को आज 6 महीने पूरे हो गए, वहीं आज ही केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो गए. इस मौके पर सयुंक्त किसान मोर्चा ने मोदी सरकार के विरोध स्वरूप काले झंडे लगाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज देशभर में काला दिवस मनाने का आह्वान किया है, क्योंकि आज ही उनके विरोध प्रदर्शन को छह महीने पूरे गए हैं. किसानों ने सभी देशवासियों से समर्थन मांगते हुए उन्हें अपने घर और वाहन पर काला झंडा लगाने और मोदी सरकार के पुतले जलाने की भी अपील की है. किसानों के इस आह्वान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "हमने किसानों से अपील की है कि जिस तरह कोरोना में दुर्दशा हुई और लोगों की जान गई है, इसलिए कोई कार्यक्रम करने या भीड़ जुटने के कारण वो स्थिति फिर से पैदा न हो. प्रदर्शन करने या लोगों को इकट्ठा करने की इजाजत नहीं है."More Related News