
कृषि क़ानूनों की वापसी की पीएम मोदी की घोषणा पर किसने क्या कहा
BBC
कृषि क़ानूनों की वापसी की घोषणा के बाद किसान नेताओं से लेकर विपक्ष दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने की घोषणा की है. तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देश भर में किसान पिछले एक साल से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
मोदी सरकार अब तक तीनों क़ानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन आज पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, ''आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूँ कि हमने तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है. इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे.''
पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद किसान नेताओं से लेकर विपक्ष दलों के नेताओं तक की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा ने इस घोषणा को लेकर बयान जारी कर बतयाा है कि वो तुरंत किसान आंदोलन को ख़त्म नहीं करने जा रहा है.