कृति सेनन ने फीस असमानता पर रखा अपना पक्ष, बोलीं- बदलना होगा अपना माइंडसेट, तभी होगा बदलाव
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह महिला एक्ट्रेस को पुरुष कलाकारों मुकाबले कम फीस मिलती है. पुरुष कलाकारों को खुद को साबित करने के लिए बहुत कम मेहनत करनी पड़ती है.
कृति सेनन इन दिनों में हाल में आई अपनी फिल्म 'मिमी' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म कृति को एक सेरोगेट मदर के रूप में दिखाई दी हैं. फिल्म सरोगेसी के बारे में बात करती है और कृति सेनन ने फिल्म में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया है. कृति सेनन ने ईटाइम्स से खास बातचीत की. कृति से फीस में असमानता के बारे में पूछा गया क्योंकि एक्टर को एक्ट्रेस के मुकाबवे ज्यादा पैमेंट दिया जाता है. इस पर कृति,"हां, जब मैं लीड रोल में हूं या सारे कैरेक्टर मेरे आसपास घूमते हैं, तो मेरे ऊपर ज्यादा से ज्यादा प्रोड्यूसर निर्माता होंगे, जो मुझ पर फिल्म बैंकिंग का विश्वास महसूस करेंगे."More Related News