
कुशीनगर: भाजपा ने आयोजित किया सम्मान समारोह कार्यक्रम, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
ABP News
कुशीनगर में के भाजपा ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग जमा हुए और इसमें से अधिकांश लोगों ने तो मास्क भी नहीं लगाया था.
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोरोना नियमों को तोड़ते हुए भाजपा ने नवनियुक्त ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया था. ब्लॉक प्रमुख चुनाव की सरगर्मी तेज होने के बाद इस तरह के कार्यक्रम नियमों को ताक पर रखकर आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग जमा हुए और इसमें से अधिकांश लोगों ने तो मास्क भी नहीं लगाया था. कार्यक्रम की परमिशन नहीं ली गईजिले में कोरोना महामारी को देखते हुए धारा 144 लागू है. उसके बाद भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और प्रशासन ने आंख बंद ली हैं. एसडीएम प्रमोद तिवारी कहते हैं कि उनके यहां से इस कार्यक्रम की परमिशन नहीं ली गई है. इतना बड़ा कार्यक्रम कैसे आयोजित हुआ इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है. बात सत्ता से जुड़ी है इसलिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर कन्नी काट ले रहे हैं. कार्यक्रम में सांसद, विधायक, राज्यमंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष जब उपस्थित हों तो कार्रवाई कैसे होगी ये अपने आप में बड़ा सवाल है.More Related News