कुशीनगर का वो हादसा जिसमें 13 लोगों की जान चली गई
BBC
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक कुएं पर रखे स्लैब के टूटने से 13 लोगों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक कुएं पर रखे स्लैब के टूटने से 13 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 महिलाएं और 11 बच्चियां शामिल हैं.
ये सभी कुशीनगर के नौरंगिया में शादी से जुड़ी एक रस्म के लिए इकट्ठा हुई थीं. महिलाएं कुएं पर रखे हुए स्लैब पर बैठी थीं और स्लैब टूटने की वजह से सभी कुएं में गिर गईं.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. पीएम मोदी ने मरने वालों के परिजनों को मुआवज़े की घोषणा की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)