![कुव्यवस्था की हद: जमीन पर बैठ कर काम करते दिखे मतदानकर्मी, नहीं की गई थी टेबल-कुर्सी की व्यवस्था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/7f645eb56e88936c83afbed02ff14ca8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कुव्यवस्था की हद: जमीन पर बैठ कर काम करते दिखे मतदानकर्मी, नहीं की गई थी टेबल-कुर्सी की व्यवस्था
ABP News
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि ब्लॉक के बाहर चुनाव चिह्न आवंटन की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और पूरे मामले को देखा जा रहा है. तत्काल चुनाव शांतिपूर्ण कराया जा रहा है. परेशानियों को बाद में देखेंगे.
अररिया: बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के 20 पंचायतों में बुधवार की सुबह से मतदान का कार्य जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. हालांकि, इस दौरान भारी कुव्यवस्था की तस्वीर सामने आई है. चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर से चाहे कितने भी दावे किए गए हों, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन किसी तरह चुनाव सम्पन्न करा देने की कवायद में दिख रही है.
जमीन पर बैठकर काम करते दिखे कर्मी
More Related News