
कुलभूषण जाधव केस: पाक वित्त मंत्री ने की पूर्व सरकार की खिंचाई
The Quint
Kulbhushan Jadhav case| शाह महमूद कुरैशी ने कुलभूषण जाधव के मामले को सही ढंग से न संभाल पाने के लिए पाकिस्तान की पूर्व मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार की खिंचाई की, Pakistan FM slams former govt for spoiling Kulbhushan Jadhav case
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कुलभूषण जाधव के मामले को सही ढंग से न संभाल पाने के लिए पाकिस्तान की पूर्व मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार की खिंचाई की है. उन्होंने कहा, "पीएमएल-एन ने कुलभूषण जाधव मामले को गलत तरीके से संभाला है."‘आईसीजे की सिफारिशों को लागू कर रहे हैं’कुरैशी ने कहा कि मौजूदा इमरान खान की सरकार अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) की सिफारिशों को लागू कर रही है. साथ ही में उन्होंने यह भी कहा कि भारत मामले में देरी करना चाहता है और पाकिस्तान को हेग स्थित अदालत में वापस खींचकर ले जाना चाहता है. उन्होंने आगे कहा,“हम आईसीजे की सिफारिशों को लागू कर रहे हैं और हमने उनकी सलाह पर कदम उठाए हैं. भारत जाधव तक राजनयिक पहुंच मुहैया कराना नहीं चाहता था, बल्कि पाकिस्तान को एक बार फिर से आईसीजे में घसीटना चाहता था.”कुरैशी का बयान पिछले हफ्ते संसद के निचले सदन द्वारा जाधव मामले में आईसीजे के आदेशों का पालन करने के उद्देश्य से पारित एक विधेयक के बाद आया है.ADVERTISEMENTइस्लामाबाद हाईकोर्ट में चल रही है सुनवाईपाकिस्तान भारत से एक समीक्षा मामले में जाधव के लिए एक वकील नियुक्त कराए जाने की बात कर रहा है, जिसकी सुनवाई इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में हो रही है. हालांकि, भारतीय उच्चायोग ने मामले में बचाव पक्ष के वकील की नियुक्ति के उच्च न्यायालय के फैसले पर सवाल उठाते हुए मामले को चुनौती दी है.पाकिस्तान का कहना है कि भारत जानबूझकर मामले को टालने की कोशिश कर रहा है और पाकिस्तान पर आईसीजे के आदेशों का पालन नहीं करने का आरोप लगा रहा है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News