!['कुलदेवी के चबूतरे पर गंदगी, इसलिए टूट रहा कहर', 3 मौतों पर बोले गांववाले, डॉक्टरों ने उल्टी-दस्त को बताया वजह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202309/kuldevi-sixteen_nine.jpg)
'कुलदेवी के चबूतरे पर गंदगी, इसलिए टूट रहा कहर', 3 मौतों पर बोले गांववाले, डॉक्टरों ने उल्टी-दस्त को बताया वजह
AajTak
मृतकों के परिवारों का मानना है कि गांव की कुलदेवी खेर माता के स्थान पर गंदगी है जिसकी वजह से कुल देवी नाराज हो गईं और उनका कहर टूटा है. घटना के बाद से ही खेरमाता के चबूतरे की साफ-सफाई की गई. एक ग्रामीण ने पूरे चबूतरे का रंग रोगन कर देवी को प्रसन्न करने की कोशिश की. गांव में पूजा पाठ का भी दौर शुरू हो गया है.
MP News: सतना जिले के रामपुर बघेलान ब्लॉक के टिकुरिया गांव में अंधविश्वास ने 3 जिन्दगियां छीन लीं. दरअसल, 4 दिन में उल्टी-दस्त और बुखार से पीडि़त 3 लोगों की मौत हो गई. लेकिन गांववालों का कहना है कि यह दैवीय प्रकोप है. यही वजह है कि मरीजों को अस्पताल ले जाने में लेट लतीफी की गई.
स्वास्थ्य विभाग इन दो अन्य मौतों को स्वभाविक बता है. जिन 8 पीड़ितों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, उनमें सतीश कोल, अमित कोल, दुर्गा कोल, रागनी कोल और मोहन कोल निवासी टिकुरिया के नाम शामिल हैं.
मृतकों में 10 साल, 45 साल और 90 साल का एक बुजुर्ग शामिल है. राजा को बुखार और उल्टी-दस्त की शिकायत पर 6 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसे 7 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया. उसी दिन गांव में उसकी मौत हो गई. जबकि मासूम राज कोल ने रविवार को अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. इसी तरह 90 वर्ष के बुजुर्ग भी चल बसे.
कुल देवी नाराज हो गईं: पीड़ित परिवार
आदिवासियों का मानना है कि गांव की कुलदेवी खेर माता के स्थान पर गंदगी है जिसकी वजह से कुल देवी नाराज हो गईं और उनका कहर टूटा है. घटना के बाद से ही खेरमाता के चबूतरे की साफ-सफाई की गई. एक ग्रामीण ने पूरे चबूतरे का रंग रोगन किया.
हैंडपंप के पानी के उपयोग पर रोक सूचना पर रामपुर बघेलान और जिला मुख्यालय की मेडिकल टीम टिकुरिया भेजी गई थीं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लगभग 60 घरों की आदिवासी बस्ती में पेयजल के लिए 9 हैंडपंप हैं. सब एक ही हैंडपंप का पानी पीते हैं. पानी दूषित होने की आशंका पर गांव के 6 हैंडपंप के पानी के उपयोग पर रोक लगा दी गई है. पंप के शुद्धीकरण के लिए पीएचई विभाग को जानकारी दी गई है. गांव में सभी लोगों को क्लोरीन की गोलियां मुहैया कराकर शुद्ध पानी पीने के निर्देश दिए गए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.