
कुर्सी जाएगी या बचेगी? इमरान खान से मिलने पीएम आवास पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ और ISI प्रमुख
ABP News
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा और आईएसआई चीफ पीएम इमरान खान के घर उनसे मिलने पहुंचे हैं.
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर अल्पमत में जाने का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ नदीम अंजुम पीएम इमरान खान के घर उनसे मिलने पहुंचे हैं. पाकिस्तानी सेना के दोनों बड़े अफसर ऐसे समय पर इमरान खान से मिलने पहुंचे हैं, जब सहयोगी MQM के सदस्य और कानून मंत्री फ़ारुग नसीम और आईटी मंत्री अमीन उल हक ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. यह इमरान खान सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
खान के खिलाफ 25 मार्च को विपक्षी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. पाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में खान की पार्टी के 155 सदस्य हैं और उसे सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत है.
More Related News