![कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की कैसी है तबीयत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/2accf32455138fd2fa46bea0e6912a63_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की कैसी है तबीयत?
ABP News
Group Captain Varun Singh Health Updates: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद में बताया कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.
Group Captain Varun Singh Health Updates: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों के पार्थिव शरीर को शाम तक दिल्ली लाया जाएगा. इस हादसे में एक मात्र बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज वेलिंगटन के अस्पताल में चल रहा है. आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया कि वरुण सिंह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली (Life Support System) पर हैं. उनकी जान बचाने के लिए सभी जरूरी कोशिश की जा रही है.
इससे पहले सूत्रों ने बताया कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत नाजुक है लेकिन स्थिर है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, जरूरी पड़ने पर वरुण सिंह को वेलिंगटन अस्पताल से बेंगलुरु स्थित कमांड हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा सकता है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह प्रतिष्ठित डीएसएससी में निदेशक हैं और उन्होंने सुलुर हवाई अड्डे पर जनरल रावत की अगवानी की थी जहां से वे हेलिकॉप्टर से वेलिंगटन रवाना हुए.